10 मई 2014 - 20:22
हमास, इस्राईल को कभी स्वीकार नहीं करेगा

हमास के जनसंपर्क कार्यालय के प्रमुख सलामा मारूफ़ ने शुक्रवार को अल आलम टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि राष्ट्रीय एकता सरकार के पास ईस्राईल के बारे में या ज़ायोनी शासन को औपचारिकता देने जैसे अधिकार नहीं हैं और इस बारे में फ़त्ह आंदोलन का बयान भी सामने आ चुका है।

ग़ज़्ज़ा में हमास के जनसंपर्क कार्यालय ने कहा है कि फ़िलिस्तीन की राष्ट्रीय एकता सरकार भी इस्राईल को औपचारिकता नहीं देगी।
हमास के जनसंपर्क कार्यालय के प्रमुख सलामा मारूफ़ ने शुक्रवार को अल आलम टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि राष्ट्रीय एकता सरकार के पास ईस्राईल के बारे में या ज़ायोनी शासन को औपचारिकता देने जैसे अधिकार नहीं हैं और इस बारे में फ़त्ह आंदोलन का बयान भी सामने आ चुका है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सरकार के गठन का उद्देश्य, अगले छह महीने में चुनाव के आयोजन की भूमिका तैयार करना और पिछले सात वर्षों से फ़िलिस्तीनी गुटों के मध्य पायी जाने वाली समस्याओं का निवारण करना है। इसी मध्य हमास के एक वरिष्ठ नेता हसन यूसुफ़ ने कहा है कि हमास, इस्राईल को कभी औपचारिकता नहीं देगा और इस शासन से मुक़ाबले के समस्त मार्गों का समर्थन करेगा।
ज्ञात रहे कि अरब संघ के पूर्व महासचिव अम्र मूसा ने बुधवार को वाशिंग्टन में पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि हमास को अरब योजना को स्वीकार करते हुए इस्राईल को औपचारिकता देनी चाहिए। हमास के नेता का बयान अम्र मूसा के बयान पर प्रतिक्रिया है।

टैग्स