ग़ज़्ज़ा में हमास के जनसंपर्क कार्यालय ने कहा है कि फ़िलिस्तीन की राष्ट्रीय एकता सरकार भी इस्राईल को औपचारिकता नहीं देगी।
हमास के जनसंपर्क कार्यालय के प्रमुख सलामा मारूफ़ ने शुक्रवार को अल आलम टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि राष्ट्रीय एकता सरकार के पास ईस्राईल के बारे में या ज़ायोनी शासन को औपचारिकता देने जैसे अधिकार नहीं हैं और इस बारे में फ़त्ह आंदोलन का बयान भी सामने आ चुका है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सरकार के गठन का उद्देश्य, अगले छह महीने में चुनाव के आयोजन की भूमिका तैयार करना और पिछले सात वर्षों से फ़िलिस्तीनी गुटों के मध्य पायी जाने वाली समस्याओं का निवारण करना है। इसी मध्य हमास के एक वरिष्ठ नेता हसन यूसुफ़ ने कहा है कि हमास, इस्राईल को कभी औपचारिकता नहीं देगा और इस शासन से मुक़ाबले के समस्त मार्गों का समर्थन करेगा।
ज्ञात रहे कि अरब संघ के पूर्व महासचिव अम्र मूसा ने बुधवार को वाशिंग्टन में पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि हमास को अरब योजना को स्वीकार करते हुए इस्राईल को औपचारिकता देनी चाहिए। हमास के नेता का बयान अम्र मूसा के बयान पर प्रतिक्रिया है।
10 मई 2014 - 20:22
समाचार कोड: 607704

हमास के जनसंपर्क कार्यालय के प्रमुख सलामा मारूफ़ ने शुक्रवार को अल आलम टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि राष्ट्रीय एकता सरकार के पास ईस्राईल के बारे में या ज़ायोनी शासन को औपचारिकता देने जैसे अधिकार नहीं हैं और इस बारे में फ़त्ह आंदोलन का बयान भी सामने आ चुका है।